अस्पताल नियम
स्टाफ के लिए नियम :
सामान्य नियम , मान्यता प्राप्त अस्पताल , ओ पी डी केन्द्र , दावा , चिकित्सा , श्रवण यंत्र, आई ओ एल कार्यान्वयन इत्यादि ।
छात्रों के लिए नियम :
चिकित्सा सेवा, विद्यार्थयों का रोगोपचार इत्यादि
अन्य के लिए नियम :
परियोजना स्टाफ,अनुबद्ध स्टाफ, सी एम एस, एल सी एस एस, पी आर एम एल,परिवार इत्यादि ।
स्टाफ एवं विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं :
अम्बुलेन्स, प्रतिपूर्ति, दंत उपचार इत्यादि ।
बाहर से किए गए परीक्षणों की प्रतिपूर्ति के लिए चिकित्सा दावा :
बाहर से किए गए परीक्षणों (बारीक जाँच / स्कैन, इमेजिंग और अन्य अध्ययन) की प्रतिपूर्ति के लिए चिकित्सा दावा निम्नलिखित शर्त को पूरा करने के बाद ही प्रशासन-चिकित्सा-इकाई द्वारा स्वीकार किया जाएगा।

1. सभी चिकित्सा-रिपोर्ट प्रतियां अस्पताल की मरीज-केस फाइल में भरी जानी चाहिए
2. फिर उसी मरीज-केस फाइल को चिकित्सा-संदर्भ पर्ची पर "रिपोर्ट अटैच्ड टू द मेडिकल केस फाइल" नामक ठप्पा लगाने के लिए मेडिकल रिकॉर्ड फाइलिंग काउंटर पर प्रस्तुत करना होगा।
कृत्रिम उपकरणों की सूची